राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक आयोजित,स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया निर्देश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन की अध्यक्षता में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में एक बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने अभियान की सफलता के लिए बैठक में मौजूद अधिकारियों को जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रखंड के सभी पंचायत में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 2 वर्ष से उपर के सभी लोगों को अल्बेंडाजोल, डी ई सी, और आइवरमेक्टिन की एकल खुराक दी जाएगी। यह दवा 2 वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को नहीं दिया जाना है।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक आयोजित,स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया निर्देश 2प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने कार्यक्रम पर विशेष जानकारी देते हुए बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में कार्यक्रम का शुभारंभ 19 फरवरी को किया जाएगा। इस बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची, आईसीडीएस से ब्लॉक को ऑर्डिनेटर, पीरामल से इंद्र मनी, मोहम्मद अब्दुल्लाह सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

बेगूसराय संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article