बेगूसराय जिला के नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड 40 मोहल्ले की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आपसी विवाद में अपने ही भाई एवं भतीजे ने मिलकर पीट-पीट कर अधिवक्ता चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड 40 मोहल्ले की है।
पीड़ित सुशांत कुमार बनर्जी ने बताया की बीते शाम वह न्यायालय से अपना काम निपटा कर जैसे ही घर पहुंचे तो देखा कि उनका भतीजा अनुज कुमार उनकी पत्नी की पिटाई कर रहा था और जब उन्होंने कारण जानने की कोशिश की तो उनके भाई, भाई की पत्नी एवं भतीजे अनुज कुमार ने मिलकर लाठी डंडे एवं हाथ में पहने हुए करे से उनकी पिटाई शुरू कर दी।
सुशांत बनर्जी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके भतीजे अनुज ने एक प्रिंसिपल के साथ गाली गलौज की थी और इसी बात की शिकायत करने उनके पड़ोसी उनके घर आए थे लेकिन उन्होंने अनुज के माता-पिता से ही शिकायत करने की बात कही थी लेकिन इसी से नाराज होकर अनुज एवं उसके पिता एवं माता ने मिलकर उनकी पिटाई की है। फिलहाल सुशांत बनर्जी ने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू