बेगूसराय में सामने आई जिला प्रशासन की संवेदनहीनता, 18 घंटे बाद पोखर से निकाला युवक का शव और फिर…

0

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की संवेदनहीनता एक बार फिर सामने आ रही है जिसमें की छोटे से पोखरी में डूबे हुए युवक के शव की तलाश में स्थानीय प्रशासन को 18 घंटे से भी अधिक लग गए। वहीं दूसरी और शव बरामद होने के बाद ना तो सदर अस्पताल ले जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा ही कोई व्यवस्था की गई और ना ही पोस्टमार्टम के बाद शव को पहुंचाने के लिए शव वाहन भी दिया गया। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है और लोग जिला प्रशासन पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

Midlle News Content

दरअसल नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला निवासी गोलू कुमार अपने दर्जनों साथियों के साथ रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के लिए नगर थाना क्षेत्र के ही पोखरिया स्थित बड़ी पोखर पहुंचा था जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलू कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब तक उसके साथियों को कुछ पता चलता गोलू कुमार की डूबने से मौत हो चुकी थी। लेकिन उसका शव बरामद नहीं किया गया। परिजनों के द्वारा लगातार नगर थाने की पुलिस से शव बरामदगी की मांग की जाती रही एवं एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग की जाती रही। लेकिन प्रशासन की संवेदनहीनता यहां भी सामने आई है और लगभग 14 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाई गई।

तत्पश्चात काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद किया। लेकिन शव बरामदगी के बाद भी ना तो जिला प्रशासन के द्वारा ना ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शव को ले जाने की व्यवस्था की गई। थक हार कर परिजनों के द्वारा ठेला पर लादकर ही पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल लाया गया एवं पुनः पोस्टमार्टम के बाद ठेला से ही उसके घर पर भेज दिया गया। इस दौरान लोगों ने एसपी ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया था एवं सड़क को भी जाम किया था। परिजनों के द्वारा नगर थाने की पुलिस पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के इस रवैया के बाद अब लोग पुलिस की संवेदनशीलता पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -