नेताओं ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने,परीवार के सदस्यों को प्रसाशनिक स्तर से सुरक्षा दिलाने, डीएम से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने व दोषी को चिन्हित कर अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोषा दिया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के वार्ड नं 5 नटबाबा स्थान के पास एक सुनसान घर में एक 12 वर्षीय किशोरी की शव बीते शुक्रवार को फंदे से लटके मामले में पीड़ित मां ने अपनी पुत्री को रेप के बाद हत्या कर देने का आरोप लगाया था।
मामले में मंगलवार को सीपीआई जिला मंत्री अवधेश राय, तेघरा अंचल मंत्री चंद्रभूषण सिंह उर्फ जूलूम सिंह, किसान नेता दिनेश सिंह, वीरपुर पूर्व अंचल मंत्री मो खालिद, पूर्व अंचल मंत्री चंद्रप्रकाश नारायण सिंह, पूर्व अंचल मंत्री राम विलास महतो, जगदर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय,प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिल घटना से संबन्धित जानकारी को लिया।
उक्त नेताओं ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने,परीवार के सदस्यों को प्रसाशनिक स्तर से सुरक्षा दिलाने, डीएम से पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने, दोषी को चिन्हित कर अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोषा दिया है।
मौके पर जगदर पंचायत के शाखा मंत्री रामाश्रय पासवान, दिलीप पासवान, अर्जूण पासवान, अनिल यादव,मदन साहू,राम जीवन पासवान,राम सेवक महतों, पूर्व जदय प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर राय,शियाम सुन्दर सिंह कुशवाहा,समेत दर्जनों ग्रामीण व अन्य लोग भी मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट