खगड़िया गांव में पड़ोसी युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम एवं पीड़ित बच्ची की गोलीमार की हत्या

DNB Bharat

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र की घटना, पीड़ित परिजन का रो रोकर बुरा हाल

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पड़ोसी युवकों ने किशोरी बच्ची के घर में घुसाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद पीड़ित बच्ची की गोलीमार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं पीड़ित परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

- Sponsored Ads-

घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका के परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि मृतिका बच्ची को सर्वप्रथम अपने घर में खेलने के वास्ते बुलाकर दुष्कर्म की घटना को अंज़ाम दिया। वहीं घटनाक्रम के दौरान पीड़िता बच्ची द्वारा हल्ला गुल्ला करने एवं मामले को अपने माता-पिता व स्थानीय लोगों को शिकायत करने की बात पर आक्रोशित युवक ने घटना को छुपाने के खातिर बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी।

इतना ही नहीं आरोपियों ने बच्ची को कंबल में लपेट परिजन को यह कहते हुए सैंप दिया कि आपकी बच्ची छत से नीचे गिरकर घायल हो गई है जिसे डाक्टर से ईलाज कराएं और सभी फरार हो गया। घटनाक्रम को लेकर मृतिका परिजन से आरोपियों ने कहा किसी से कुछ कहेंगे तो बहुत बुरा होगा। जिसके कारण दरिंदों के भय से पीड़िता के स्वजन मुँह खोलने के लिए तैयार नहीं थे।

किंतु पीड़िता के स्वजन को ऐसी शर्मनाक घटना बर्दाश्त नहीं हुआ और हिम्मत कर पुलिसिया कार्रवाई व न्याय खातिर पीड़िता की मां व अन्य स्वजन स्थानीय थाना पहुंच मामले को उजागर कर हीं दिया। वहीं पुछताछ में पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया पीड़ित कि उक्त मामले की मौखिक सुचना मिली है परंतु कोई लिखित आवेदन नहीं दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा बच्ची के शव को देखने से गोलीमार कर हत्या किया जाना मालूम होता है।

वहीं मृतिका बच्ची के स्वजनों द्वारा दुष्कर्म की घटना को लेकर संदेह जताया है। बहरहाल पुलिस प्रशासन शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है। अंततः उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस प्रशासन अपने स्तर से तहकीकात कर रही है। बच्ची के स्वजन द्वारा लिखित शिकायत करने के उपरांत आरोपियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article