Header ads

समस्तीपुर में किसान की पीट-पीटकर हत्या, दहशत में परिजन

DNB Bharat

घटना समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमनगर की।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर वार्ड 10 निवासी उदय प्रसाद के पुत्र 44 वर्षीय रमेश कुमार की बीते मंगलवार की रात्रि में बदमाशों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में मृतक रमेश की पत्नी नंदन कुमारी ने बताया कि रमेश मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे घर से सिंघिया घाट बाजार जाने की बातें कहकर निकले थे। और जल्द ही घर वापस लौटने की बातें कहे थे। जो देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे।

समस्तीपुर में किसान की पीट-पीटकर हत्या, दहशत में परिजन 2

जिसपर बार-बार मोबाइल पर संपर्क साधा गया। लेकिन उनसे कोई बातें नहीं हो सकी। वहीं कापन चौक से दाहु चौक को जाने वाली मुख्य सड़क पर कापन पानी टंकी के समीप रात्रि करीब 8:00 बेहोशी हालत में सड़क के किनारे गिरे होने की जानकारी परिजन को मिली।

- Advertisement -
Header ads

जिसपर मृतक रमेश का भतीजा रौशन और दीपक मौके पर पहुंचकर एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सीएचसी ले जाने की सलाह दी। उसके बाद सीएचसी ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।

मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म का था निशान

मृतक रमेश के परिजन और भतीजा रौशन कुमार और दीपक कुमार को माने तो रमेश के शरीर पर कई जगह लाठी-डंडे, राड समेत अन्य वस्तु से मारपीट करने की निशान थे।

तीन-चार दिन पूर्व हुई थी मामूली विवाद

मृतक के परिजनों का कहना है कि तीन-चार दिन पूर्व एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक कापन चौक की ओर जा रहे थे। जो घर के समीप गिर गए। जिसे गांव के ही एक व्यक्ति उठाने के लिए गया। जिसके साथ गिरे युवक ने मारपीट की थी। इस घटना में काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद मृतक रमेश भी पहुंच गया और मृतक रमेश और युवक के साथ हाथापाई हो गया।

जिसपर परिजनों द्वारा यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि हाथापाई से आक्रोशित युवक ने ही रास्ते में रोककर सुनसान जगह ले जाकर रमेश के साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके बाद सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क के किनारे लाकर छोड़ दिया। चुकी बाइक में खरोंच भी नहीं लगा है। मृतक के दो पुत्री रागनी सिंह (12) और साक्षी (11) एवं एक पुत्र अंकित अमन (9) है। इस दुखद घटना से माता रामपरी देवी, पत्नी नंदन कुमारी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article