नालंदा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है, फिलहाल पुलिस वायरल फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा थाना क्षेत्र इलाके के जुआफार गांव में पारिवारिक विवाद में घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर मुकदमा भी किया गया है। इसी मुकदमे को उठाने को लेकर कलयुगी दामाद अजीत कुमार के द्वारा अपने अन्य लोगों के साथ जुआफर गांव में अपने ही पत्नी के घर पर चढ़कर रोड़ेबाजी की।
इस रोड़ेबाजी की घटना में पांच लोग जख्मी बताया जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पावापुरी में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सहम हुआ है। मुकदमा नहीं उठाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।
वही इस रोड़ेबाजी की घटना में भाकपा माले के तथाकथित नेता का भी नाम सामने आ रहा है जो इस रोड़ेबाजी में शामिल थे। वही इस मामले में वाले नेता समेत 7 लोगों के विरुद्ध नालंदा थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस वायरल फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पर रोड़ाबाजी का वायरल वीडियो पिछले रविवार का बताया जा रहा है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा