खोदावंदपुर में मारपीट की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र मके बरियारपुर पश्चिमी गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में वाइक सवार पांच युवकों ने बरियारपुर पश्चमी वार्ड 13 निवासी राम बहादुर महतो के 48 वर्षीय पुत्र राम जतन महतो को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है।जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी खोदावंदपुर लाया गया। जहां प्राथिमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए घायल युवक बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच आवश्यक पूछताछ कर जांच में जुट गया है। जख्मी राम जतन के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि राम जतन महतो जामुन गाछी स्थित पंचायत के नव निर्मित अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर था। जहां पर जाकर तीन वाइक पर सवार पांच बदमाशो ने जाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

- Sponsored Ads-

घटना के बावत बरियारपुर पश्चमी निवासी आनंदी महतो के पुत्र अविनाश कुमार उर्फ छोटू नागेश्वर महतो के पुत्र प्रह्लाद कुमार एवं अकलू महतो के पुत्र राजू कुमार सहित दो अज्ञात युवक के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाया है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया की पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

TAGGED:
Share This Article