पिस्तौल के बल पर गलत नियत से घर में घुसे युवक को घरवालों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र क्षेत्र गेंहरपुर पंचायत के वार्ड नं 10 जिंदपुर गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गेंहरपुर पंचायत के वार्ड नं 10 जिंदपुर गांव में रविवार को देर रात में गलत नियत से एक युवक पिस्तौल के बल पर एक घर में घुस गया। इस घटना में घरवाले जग गये और मनचले युवक की जमकर पिटाई कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

पिस्तौल के बल पर गलत नियत से घर में घुसे युवक को घरवालों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले 2

घरवालों ने घटना की सूचना वीरपुर थाना को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेकर प्राथ्मिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी में भर्ती कराया। मौजुद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया।

- Sponsored Ads-

गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान जिंदपुर निवासी खलठु सहनी के 18 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार सहनी के रूप में किया गया है। घटना को लेकर पीड़ित आनंदी पासवान ने थाना में आवेदन देते हुए उक्त युवक पर पिस्तौल के बल पर घर में बुरी नियत से घुसने, जाती सुचक गाली देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अग्रिम  कार्रवाई न्यायालय भेजा जा रहा है। वहीं आरोपी लड़का एवं उसके परिजन ने बताया कि आवेदक की पुत्री के साथ लड़का का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसका हमसभी परिजन विरोध भी करते थे।

जिसका सबुत मोबाइल है। रात में भी लड़की ने फोन कर बुलाया तो लड़का चला गया। जहां इसके साथ लड़की के परिजन ने मारपीट कर अधमरा कर दिया और बगल में पिस्तौल रखकर आप लोगों को बुलाकर गिरफ्तार करवाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बी बताया कि मामला जो भी हो अनुसंधान का विषय है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article