बेगूसराय में चोरी के आरोप में पुलिस के सामने भीड़ ने युवक को लात घूंसा से कियाजमकर पिटाई

DNB Bharat Desk

बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित गाछी टोला के समीप की है घटना 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर मोव लिंचिंग जैसी घटना सामने आया है जहां चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस के सामने ही पकड़ कर लोगों के द्वारा घंटो तक लात घुसा एवं लाठी से पीटा जाता रहा। वही युवक लगातार रहम की भीख मांगता रहा लेकिन लोगो ने एक नहीं सुनी और उसे बेरहमी  से पीटते रहे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने घंटे तक बंधक बनाये रखा।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में चोरी के आरोप में पुलिस के सामने भीड़ ने युवक को लात घूंसा से कियाजमकर पिटाई 2आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आरोपी युवक को भीड़ के द्वारा पिटाई की जा रही है। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित गाछी टोला के समीप की है। युवक पर आरोप है कि उसने इलाज के लिए आई महिला से मंगलसूत्र एवं अन्य सोने के जेवरात सहित 10,000 नगद की छिनतई की थी और उसी के बाद मरीज के परिजनों ने उसे पकड़ लिया है एवं जमकर पिटाई कर दी।

बेगूसराय में चोरी के आरोप में पुलिस के सामने भीड़ ने युवक को लात घूंसा से कियाजमकर पिटाई 3बछवारा निवासी सुभाष कुमार एवं संजय कुमार ने बताया कि वह एक घर की एक महिला को एक चिकित्सक से दिखाने के लिए निजी क्लीनिक पर आए थे और इसी दौरान आरोपी युवक वहां पहुंच गया और चक्कर आने की बात कह कर वहीं पर लेट गया और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में था कि तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया ।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article