बेगूसराय स्वर्ण व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें रखी बंद

DNB Bharat

आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों ने बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायियों की दिनदहाड़े हुई हत्या के खिलाफ ज्वेलर्स व्यवसायी,परिजन एवं आमलोगों में काफी आक्रोश है। एक ओर जहां पीड़ित परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं इस घटना से सोनारपट्टी मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया है। इस घटना के खिलाफ़ स्वर्ण व्यवसाई संघ ने मंगलवार को अपनी अपनी दुकान बंद करने का निर्णय लिया है। लोगों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि बेगूसराय में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। और बदमाशों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय स्वर्ण व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें रखी बंद 2

आरोप लगाते हुए स्थानीय व्यवसायी एवं आमलोगों ने बताया कि जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक लोग चैन की सांस नहीं लेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि अपराधी दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायियों को गोली मारकर हत्या कर देती है और पुलिस चैन के नींद सोई रहती है।

बेगूसराय स्वर्ण व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें रखी बंद 3

हत्या के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है। अगर हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे तो स्वर्ण व्यवसाई सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

वही इस घटना के संबंध में जदयू जिला उपाध्यक्ष अरुण महतो ने भी घटना की कड़ी निंदा की है और जिला पुलिस कप्तान से मांग किया है कि जिस तरह से पूर्व में व्यवसायियों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। उसी तरह सोनरपट्टी में स्थाई रूप से पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जाए। ताकि व्यवसायियों की सुरक्षा बनी रहे।

बताते चलें कि बीते सोमवार की दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी स्थित जय माता दी ज्वेलर्स के प्रोपराइटर स्वर्ण व्यवसाई रवि रौशन कुमार उर्फ रैडू की दुकान पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोली फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article