पुलिस ने जांच के क्रम में मामले का किया खुलासा
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा पुलिस ने अपने ही माता-पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। विपिन कुमार ने अपने माता-पिता की हत्या कर उनके शव को जला दिया था।गिरफ्तार अपराधकर्मी विपिन कुमार छबिलापुर थाना के दोगांव का रहने वाला है।
पुलिस ने विपिन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। विपिन कुमार अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र है और वह मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम एवं जुआ सट्टा खेलने में काफी पैसा हार चुका था पैसे हारने की बात विपिन कुमार के माता-पिता को जब पता चला तो उन्होंने अपने पुत्र को पैसे देना बंद कर दिया।
जिसके बाद विपिन कुमार ने अपने दोस्त एवं ग्रामीणों से 3 लाख रुपए उधार लेकर जुआ सट्टा में हार गया। जब परिजनों ने पैसा देना बंद कर दिया तो विपिन कुमार ने अपने माता-पिता की निर्मम हत्या कर उसके शव को जला दिया,
हालांकि पुलिस ने अधजले शव को बरामद किया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया जिसने इस घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की।
डीएनबी भारत डेस्क