Header ads

जुए की लत ने कलयुगी पुत्र को बनाया हैवान, कलयुगी पुत्र ने की अपने मां बाप की निर्मम हत्या

DNB BHARAT DESK

नालंदा पुलिस ने अपने ही माता-पिता की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। विपिन कुमार ने अपने माता-पिता की हत्या कर उनके शव को जला दिया था।गिरफ्तार अपराधकर्मी विपिन कुमार  छबिलापुर थाना के दोगांव का रहने वाला है।

- Advertisement -
Header ads

जुए की लत ने कलयुगी पुत्र को बनाया हैवान, कलयुगी पुत्र ने की अपने मां बाप की निर्मम हत्या 2पुलिस ने विपिन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। विपिन कुमार अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र है और वह मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम एवं जुआ सट्टा खेलने में काफी पैसा हार चुका था पैसे हारने की बात विपिन कुमार के माता-पिता को जब पता चला तो उन्होंने अपने पुत्र को पैसे देना बंद कर दिया।

जुए की लत ने कलयुगी पुत्र को बनाया हैवान, कलयुगी पुत्र ने की अपने मां बाप की निर्मम हत्या 3जिसके बाद विपिन कुमार ने अपने दोस्त एवं ग्रामीणों से 3 लाख रुपए उधार लेकर जुआ सट्टा में हार गया। जब परिजनों ने पैसा देना बंद कर दिया तो विपिन कुमार ने अपने माता-पिता की निर्मम हत्या कर उसके शव को जला दिया,

जुए की लत ने कलयुगी पुत्र को बनाया हैवान, कलयुगी पुत्र ने की अपने मां बाप की निर्मम हत्या 4हालांकि पुलिस ने अधजले शव को बरामद किया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया जिसने इस घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार की।

Share This Article