बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी के विधायक चंद्रवंशी महतो के पुत्र से मांगी एक लाख रुपए की रंगदारी

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी के विधायक चंद्रवंशी महतो के पुत्र से एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। आपको बताते चले की  तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव में चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतों के पुत्र सह युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार से रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मांगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

- Sponsored Ads-

इस बाबत पीड़ित राकेश कुमार ने तेयाय ओपी में आवेदन देकर बताया है कि रसलपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ बादशाह ने 28 दिसंबर को दिन के दस बजे बसही पुल के पास जब मैं अपना घर बना रहे थे।

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी के विधायक चंद्रवंशी महतो के पुत्र से मांगी एक लाख रुपए की रंगदारी 2तभी अपराधियों ने अपने बुलेट मोटरसाइकिल से आया और मुझे गाली गलौज कर बोला कहा की राकेश कुमार को आज गोली मार देंगे नहीं तो रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मेरे घर पर पहुंचा दो, इसी दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा उस बदमाशों को पकड़ लिया गया. मौका देख कर इसके साथ अन्य एक बदमाश फरार हो गया. तत्पश्चात डायल 112 को कॉल करके ऊक्त बदमाश को तेयाय ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Share This Article