डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी के विधायक चंद्रवंशी महतो के पुत्र से एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है। आपको बताते चले की तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसही गांव में चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतों के पुत्र सह युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार से रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मांगने का मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
इस बाबत पीड़ित राकेश कुमार ने तेयाय ओपी में आवेदन देकर बताया है कि रसलपुर निवासी धर्मेंद्र चौधरी के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ बादशाह ने 28 दिसंबर को दिन के दस बजे बसही पुल के पास जब मैं अपना घर बना रहे थे।
तभी अपराधियों ने अपने बुलेट मोटरसाइकिल से आया और मुझे गाली गलौज कर बोला कहा की राकेश कुमार को आज गोली मार देंगे नहीं तो रंगदारी के रूप में एक लाख रुपये मेरे घर पर पहुंचा दो, इसी दौरान वहां मौजूद लोगों द्वारा उस बदमाशों को पकड़ लिया गया. मौका देख कर इसके साथ अन्य एक बदमाश फरार हो गया. तत्पश्चात डायल 112 को कॉल करके ऊक्त बदमाश को तेयाय ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
डीएनबी भारत डेस्क