Header ads

पीएम सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर में 92 गर्भवती महिलाओं किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

DNB BHARAT DESK

पीएम सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर में 92 गर्भवती महिलाओं किया गया स्वास्थ्य परिक्षण

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर के दौरान चिकित्सक डॉ . शिवानी , डॉ. रूपम  के द्वारा 92 गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच किया गया ।

इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार  ने बताया कि शिविर में गर्भवती माताओं का खून जांच में हेपेटाइटिस बी, एच आई वी , ब्लड सुगर , हीमोग्लोबिन , ब्लड ग्रुप , सीबीसी , ब्लडप्रेशर , यूरिन कल्चर , वजन , मां के गर्भ में पल रहे बच्चे व मां का धड़कन , प्लस , ऑक्सीजन , टेम्परेचर , एनिमिया , आर एस फेक्टर आदि का जांच किया गया । प्रबंधक ने बताया कि जांचोपरांत सभी माताओं को आयरन , केल्शियम की गोली दिया गया ।

- Advertisement -
Header ads

पीएम सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य जांच शिविर में 92 गर्भवती महिलाओं किया गया स्वास्थ्य परिक्षण 2तथा गर्भावस्था के दौरान बरतने वाले आवश्यक सावधानियां को बताया गया । शिविर में कम अंतराल में गर्भाधान से होने वाले नुकशान , आयुषमान भारत योजना ,जनसंख्या स्थिरीकरण , संस्थागत प्रसव से मिलने वालों लाभ की भी जानकारी दिया गया । मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार , जीएनएम अनिल कुमार , एएनएम प्रमिला कुमारी , सरिता कुमारी , कंचन कुमारी,नीतू कुमारी  सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article