खोदावंदपुर में स्वास्थ्यकर्मियों ने यक्ष्मा रोगियों को लिया गोद, अगले 6 महीने…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

यक्ष्मा रोग से ग्रसित मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों ने गोद लिया और इसी कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर की टीम ने टीबी मरीजों को 6 महीने तक के इलाज में उसे प्रतिमाह पोषण आहार देने का संकल्प लिया। मिली जानकारी के अनुसार सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दो रोगियों, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुस्तफा एक, डॉ राजेश कुमार एक, निजी चिकित्सक शुभम कुमार एक, डॉ विनीता कुमारी एक, बीएचएम सुरेंद्र कुमार दो, एएनएम प्रमिला कुमारी दो, जीएनएम अनिल कुमार गुप्ता एक, एएनएम उषा कुमारी एक, कलर्क दिनकर प्रसाद एक, एसटीएस प्रमोद कुमार सिंह ने एक मरीजों को गोद लिया है और इन्हें खोदावंदपुर सीएचसी द्वारा छह माह तक प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत पोषण आहार दिया जायेगा।

- Sponsored Ads-

साथ ही मंगलवार को टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को पोषण आहार के रूप में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तीन किलो चावल, डेढ़ किलो सोयाबीन, ढाई सौ ग्राम सरसों तेल, आधा किलो चिनिया बदाम, ढाई सौ ग्राम मिल्क पाउडर, दस पीस अण्डा, डेढ़ किलो मसुर दाल, मास्क समेत अन्य सामाग्री दिया गया। इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने दी। उन्होंने टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को ये सभी सामग्री प्रत्येक माह के 16 तारीख को निश्चय दिवस के अवसर पर दिये जाने की बात कहीं। मौके पर बीसीएम दयाशंकर पासवान, एलटी मनोज कुमार, शत्रुघ्न पासवान, केशव कुमार, एएनएम शांति कुमारी, अल्का रंजना, सुपरवाइजर कुष्ठ रोग विशेषज्ञ विनय कुमार, जीएनएम सुनील कुमार, लेखापाल मोहम्मद मुनाजीर अहसन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार 

Share This Article