बिहार का पहला बेहतर सुविधा वाला अस्पताल बना समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा, बेगुसराय जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर इनक्वास की राज्यस्तरीय टीम व स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग तथा बेगूसराय जिलाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।बिहार का पहला बेहतर सुविधा वाला अस्पताल बना समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा, बेगुसराय जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत 2 जिलाधिकारी द्वारा सी एस सी बछवाड़ाको पुरस्कृत किये जाने पर स्वास्थ्य कर्मी समेत ईलाके के लोगो में हर्ष का माहौल है । मामले को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रबंधक मो इमरान ने बताया कि बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को लेकर बिहार राज्य में बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर सुविधा अकेले किसी एक स्वास्थ्य कर्मी की बस की बात नहीं था,बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सभी स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने का नतीजा है जो आज बछवाड़ा राज्य में नम्बर वन पर है। इस कार्य में इनक्वास का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कार्य किया जा रहा है। बिहार का पहला बेहतर सुविधा वाला अस्पताल बना समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा, बेगुसराय जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत 3उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण को पुरुस्कृत किया गया,जबकि पुर्व में निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग के संजय कुमार सिंह के द्वारा पटना में पुरूस्कृत किया गया था।मौके पर बीसीएम सरदा कुमारी चन्दन कुमार मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

- Sponsored Ads-
Share This Article