राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर खोदावंदपुर प्रखंड के सागी पंचायत में नारायणपुर स्वास्थ्य उप केंद्र अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संख्या चार पर हो रहे नियमित टीकाकरण का प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने पर्यवेक्षण किया.टीकाकरण दिवस पर जानकारी देते हुए मनीष कुमार ने बताया कि किसी रोग या समस्या के होने से पहले ही उससे बचाव के लिए प्रयास करना सबसे समझदारी का काम है.

इसलिए टीकाकरण को भी सबसे समझदारी भरा कदम माना जा सकता है क्योंकि यह बीमारियों व संक्रमणों से शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है.इस साल यह दिवस हर जन तक टीकाकरण की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुधारने की दिशा में बेहतर प्रयासों की आवश्यकता पर सबका ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से ‘ टीके सभी के लिए काम करते हैं’ या “ वैक्सीन वर्क्स फॉर ऑल’ थीम पर मनाया जा रहा है.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि हमारे आसपास मौजूद वायरस और बैक्टीरिया अक्सर हमें अपनी चपेट में लेकर बीमार कर देते हैं।

- Sponsored Ads-

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश 2ऐसे में वैक्सीनेशन की मदद से इन संक्रामक बीमारियों से हम सुरक्षित रह पाते हैं। वैक्सीन वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ हमारी रक्षा करते हुए हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम सब अपने लिए जरूरी वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताने के मकसद से हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे  मनाया जाता है।मौक़े पर RBSK फार्मासिस्ट दीपक कुमार, लैब टेक्नीशियन केशव कुमार और ANM ज्योति कुमारी उपस्थित थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article