समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में महिला आयोग की अध्यक्ष सहित दर्जन भर नेता हुए सम्मानित

DNB Bharat Desk

 

सम्मान समारोह में राज्य महिला आयोग के चेयरमैन अश्वमेध देवी, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा के आलावे वारिसनगर, ताजपुर, मोरबा, शिवाजीनगर, खानपुर अन्य प्रखंड अध्यक्षों को मिथिला के रीति रिवाज के तहत चादर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर विधानसभा के सतमलपुर उच्च माध्यमिक रहीमउद्दीन विद्यालय परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो शाहिद अहमद ने सभी जनप्रतिनिधियों को समानित किया। सम्मान समारोह में राज्य महिला आयोग के चेयरमैन अश्वमेध देवी, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय, नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा के आलावे वारिसनगर, ताजपुर, मोरबा, शिवाजीनगर, खानपुर अन्य प्रखंड अध्यक्षों को मिथिला के रीति रिवाज के तहत चादर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में महिला आयोग की अध्यक्ष सहित दर्जन भर नेता हुए सम्मानित 2समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो.शाहिद हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पद पर आगे बढ़ रहा है। आरक्षण के मामले में उन्होंने कहा कि देश के सबसे पहले बिहार में पंचायत से लेकर जिला स्तरीय तक चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में महिला आयोग की अध्यक्ष सहित दर्जन भर नेता हुए सम्मानित 3महिलाओं को आरक्षण देने में बिहार सबसे आगे है। जिसका श्रेय एकमात्र व्यक्ति नीतीश कुमार को जाता है। जिन्होंने पंचायती राज व्यवस्था में 50% महिलाओं को आरक्षण दिया। इसके अलावे भी उन्होंने हर समुदाय के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं संचालित की। जिससे समाज के वंचित वर्ग भी अब समृद्ध होते हुए बिहार को समृद्ध राज्य बनाने में लगे हैं।

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में महिला आयोग की अध्यक्ष सहित दर्जन भर नेता हुए सम्मानित 4समारोह की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह एवं संचालन इजहार असरफ ने की। समारोह में पूर्व जिला पार्षद अफरोज अहमद, पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर महतो,एचएम कमर अख्तर आदि थे। इधर रहीमपुरउद्दीन के स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान किया गया। वक्ताओ ने आने बाले चुनाव में भाजपा से सचेत रहने की सलाह दी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article