खगड़िया: ट्रेन की चपेट में आने से काम करने वाले एक गैंगमेन की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk

खगड़िया- मेंटेनेंस को लेकर दो गेंगमैन रेल की पटरी पर चल रहा था,उसी दौरान अचानक ही ट्रेन आने से दो व्यक्ति की कटकर हुई मौत और एक व्यक्ति हुआ बुरी तरह घायल। वहीं पूरा मामला खगड़िया अंतर्गत गौछारी स्टेशन और महेशखूंट स्टेशन बीच पटरी पर लोहित एक्सप्रेस से दो व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई साथ ही एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।जिसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेजा गया।

- Sponsored Ads-

जानकारी क़े मुताबिक आज – कल रेलवे अपने कार्य के लिए पेटी कॉन्टैक्ट पर रेलवे का कार्य ठेकेदार के द्वारा करवाती है।बस क्या था गौछारी और महेशखूंट के बीच मेंटेनेंस का कार्य गौछारी के ही ठेकेदार जनार्दन चौरसिया को मिला हुआ है।उसी के तत्वावधान में मजदूर कार्य कर रहे थे।जिसमें झंझरा के ही मुकेश कुमार पिता वीरेंद्र चौरसिया ,अर्जुन शर्मा पिता राशो शर्मा,शुधो शर्मा पिता उमी शर्मा गौछारी और महेशखूंट के बीच किलोमीटर पिलर संख्या – 101 के पास ट्रैक की मरम्मती कर रहे थे।

खगड़िया: ट्रेन की चपेट में आने से काम करने वाले एक गैंगमेन की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल 2जिस ट्रैक की मरम्मती ये तीनों कर रहे थे उसी ट्रैक पर लोहित एक्सप्रेस आ गई।जिसमें मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा ट्रैन के बीचों बीच आ गए जिसमे दोनों की कटकर मौत हो गई और राशो शर्मा बुरी तरह घायल हो गए जिसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया।जीआरपी के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि जब किसी ट्रैक की मरम्मती की जाती है तो इसके लिए विभाग से उस ट्रैक के लिए ब्लॉक का आदेश लिया जाता है,

जो बिल्कुल ही नहीं लिया गया था ।जिसके कारण यह घटना घटित हुई। अब सवाल यह उठता है कि दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर की मौत तो गई अब क्या इसका मुआवजा ठेकेदार देगा।

Share This Article