नालंदा: मनरेगा योजना के तहत गैबी स्टेडियम के चारो तरफ और पंचाने नदी के किनारे 12 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए पेड़, पेड़ की जगह नजर आ रही है सिर्फ पट्टियाँ

DNB Bharat Desk

 

घोटाले की आशंका

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के रहूई प्रखंड के इतासंग भदवा पंचायत के गैबी हाई स्कूल के पास बने स्टेडियम में और पंचाने नदी के तट मनरेगा के तहत लगभग चौदह लाख की राशि से वृक्षारोपण किया गया था। वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा को लेकर बस की पट्टी भी लगाई गई थी। मनरेगा के तहत यह कार्य के पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार के द्वारा कराया गया था।

- Sponsored Ads-

नालंदा: मनरेगा योजना के तहत गैबी स्टेडियम के चारो तरफ और पंचाने नदी के किनारे 12 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए पेड़, पेड़ की जगह नजर आ रही है सिर्फ पट्टियाँ 2लेकिन पेड़ लगाने के बाद पांचाने नदी के तट पर और स्टेडियम के अंदर यदा कदा ही पेड़ नजर आते है।पेड़ की जगह बास की बनी पट्टियां ही नजर आती है। इस संबंध में पंचायत समिति दिलीप कुमार ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए वन पोशाक बहाल किए गए थे लेकिन उनकी राशि रोक दी गई जिसके कारण वन पोशक के द्वारा भी अनदेखी गई।

नालंदा: मनरेगा योजना के तहत गैबी स्टेडियम के चारो तरफ और पंचाने नदी के किनारे 12 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए पेड़, पेड़ की जगह नजर आ रही है सिर्फ पट्टियाँ 3पंचायत समिति ने कहा कि कुछ पेड़ गर्मी के कारण सूख गए और कुछ पेड़ जानवरों ने खा लिया। दोनों योजनाओं में 14 लाख की राशि खर्च की गई लेकिन अभी तक सिर्फ दो किस्तों में ही लगभग एक लाख रुपया की निकासी गई है। पंचायत समिति ने बताया कि इसके पूर्व योजना की जांच की गई थी जांच के दौरान ही इस योजना की राशि को रोक दिया गया था।

नालंदा: मनरेगा योजना के तहत गैबी स्टेडियम के चारो तरफ और पंचाने नदी के किनारे 12 लाख रुपए खर्च कर लगाए गए पेड़, पेड़ की जगह नजर आ रही है सिर्फ पट्टियाँ 4अब सवाल यह उठता है की पंचायत समिति की दी गई दलील सही है यह फिर कही इस योजना की राशि की बंदरबाट की गई है बहरहाल यह तो जांच का विषय है। जांच के उपरांत ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article