तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में एकदिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन सह भंडारा का आयोजन

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पिपरादोदराज पंचायत बहरबन्नी गांव में हुआ कार्यक्रम।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगुसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरादोदराज पंचायत के बहरबन्नी गांव में एकदिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन सह भंडारा का किया गया आयोजन। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वनाथ दास ने किया। मुख्य अतिथि कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महंथ धर्म दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ” सज्जन पुरुष सोना की तरह होते हैं।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में एकदिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन सह भंडारा का आयोजन 2

क्योंकि सोना क‌ई बार टुटकर जुड़ जाता है, आग में जलने पर भी चमकता है लेकिन दुर्जन कुम्हार के बर्तन की तरह होते हैं जो टूटने के बाद दूबारा नहीं जुड़ता है।” मुख्य वक्ता संस्था के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस गुरु की कथनी-करनी में समानता होता है, उसके आशीर्वाद से असाध्य रोग ठीक हो जाता है। बांझ औरत को पुत्र, दरिद्र को धन प्राप्त होता है।

तेघड़ा प्रखण्ड क्षेत्र में एकदिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन सह भंडारा का आयोजन 3

इसलिए प्रत्येक मनुष्य को शिक्षित होने के साथ अध्यात्मिक गुरु अवश्य बनाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डाॅ जगदीश दास, शिवशंकर दास, बिहारी दास, घनश्याम दास, परमानंद दास, रामबदन दास, अगुआ पंकज दास, चन्द्रकला दासीन, सुलोचना दासीन, राम दाना दासीन, उर्मिला दासीन आदि संतों महंथो ने अपने प्रवचन एवं भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। आयोजक अगुआ दुलारचंद दास ने सभी अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा सभी श्रोताओं को भंडारा करवा कर विदा किया।

TAGGED:
Share This Article