वीरपुर पुलिस ने पुलिस सप्ताह दिवस पर निकाली जनसंवाद बाइक रैली

DNB Bharat

वीरपुर पुलिस ने पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर बाइक रैली निकाल कि जनसंवाद।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में थानाक्षेत्र विभिन्न महालों के चौकिदारों, दफादारों,ग्राम रक्षा दल के जवानों ने बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर थाना से बाइक जागरूकता रैली निकाली।

- Sponsored Ads-

जो पर्रा पंचायत के सरौंजा मक्तव चौक पर पर्रा पंचायत भवन लक्ष्मिपुर, पर्रा, फुलकारी में मुखिया अस्जद मल्लीक, अम्बेडकर कुमार, अवैयदुर रहमान समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में जनसंवाद कार्यक्रम में सहयोग किया।मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

सहुरी पंचायत के विभिन्न गांवों के रास्ते बाइक रैली में सहुरी पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी, जिला परिषद अध्यक्ष जयजय राम सहनी आदि के मौजूदगी में जनसंवाद किया। वहां से बाइक रैली ने मैदा बभनगामा पंचायत के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मुखिया मनोज चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में विभिन्न चौक चौराहों पर जन संवाद को किया।

बेगूसराय वीरपुर संवाददात गोपल्लव झा

TAGGED:
Share This Article