जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीहट नगर प्रशसन नहीं कर रही है समाधान

DNB Bharat

ग्रामीणों ने नगर परिषद बीहट कार्यपालक पदाधिकारी को कई बार दिया आवेदन पर आजतक नहीं हुआ कोई पहल।

डीएनबी भारत डेस्क 

नगर परिषद बीहट वार्ड नं 18 आशिफपुर गढ़हरा का हाल बेहाल है। नालों के पानी का निकासी नहीं होने से क्षेत्र के लोग सरांध पानी के बीच रहने को विवश हैं तो ग्रामीणों को डेंगू सहित अन्य संक्रामक बिमारियों का डर सता रहा है। यही नहीं नालियों से पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़कों पर नालों के पानी के साथ गंदा कीचर सड़कों पर फैल जाता है, जिससे राहगीरों का पैदल चलना भी दुस्वार हो गया है। वार्ड नं 18 में कहीं भी नालियों से पानी की निकासी व्यवस्था समुचित व्यवस्था नहीं है। और न ही साफ सफाई की व्यवस्था।

- Sponsored Ads-

जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीहट नगर प्रशसन नहीं कर रही है समाधान 2

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता दानिश महबूब का कहना है कि इसका मुख्य कारण है कि नाला निर्माण तो हो जाता पर परन्तु निकासी का कोई ठोस प्रबंधन नहीं होने कारण नालियों का पानी नाली में ही रह जाता है जिससे गंभीर बीमारी फैल रहा है
नाला निकासी का रास्ता नहीं होने के चलते नाली का गंदा पानी कब्रिस्तान मे बह रहा है जिससे काफी परेशानी हो रही है।आशिफपुर गढ़हरा के कील गढ़हरा मुख्य सड़क पर पक्का किला के पीछे नाला का गंदा पानी सड़कों पर आ जाने से ग्रामीणों सहित स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीहट नगर प्रशसन नहीं कर रही है समाधान 3

मुख्यमंत्री शहर नली गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत वर्तमान वार्ड नं 18 (पूर्व के वार्ड नं 12 में) हरेराम पासवान के दलान से नाली तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य नगर परिषद बीहट के द्वारा करवाया गया था एकरारनामा की तिथि 21 अगस्त है ,एकरारनामा संख्या 43/F2/2020-21 है। वर्तमान समय में आलम यह है कि प्रतिदिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन नगर प्रशासन बेखबर है।

जलजमाव से ग्रामीण परेशान, बीहट नगर प्रशसन नहीं कर रही है समाधान 4

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई जगहों पर नाले के ढ़क्कन टूटा होने के कारण जानलेवा बनी हुई है लेकिन शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल करना नगर प्रशासन ने मुनासिब नहीं समझा है। मौके पर दानिश महबूब, शाकिर हुसैन, कमरूल इस्लाम, मोफिजुर रहमान, साजिद महबूब मुसीर आलम, मेंहदी हसन, मो तौफीक, जावेद हुसैन ने कहा नगर प्रशासन नाला निकासी का कोई ठोस प्रबंध करे अन्याय हमसभी नगरवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

TAGGED:
Share This Article