डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय रोसड़ा एसएच 55 मुख्यपथ पर सीमान चौक के समीप रविवार की देर शाम आमने सामने के टक्कर में वाइक व साइकिल की टक्कर मे दो युवक जख्मी हो गया। साइकिल सवार जख्मी युवक की पहचान मसुराज निवासी प्रमोद साह का 27 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में किया गया है। जबकि इस घटना में जख्मी वाइक सवार वाइक छोड़कर भाग जाने से उसकी पहचान नही नही की जा सकी ।
स्थानीय लोगो ने तत्क्षण जख्मी युवक को इलाज के लिए खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया । जहां प्राथिमिक चिकित्सल उपरांत युवक की गंभीर स्थिति देख चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया । घटना के बावत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी युवक मोटर गैरेज से काम करने उपरांत साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था ।
तभी घटना स्थल के समीप रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहा बेमगाम वाइक सवार साइकिल सवार युवक ठोकर को जबरदस्त ठोकर मार दिया । जिस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके वारदात पर दल बल के साथ पहुंची खोदावंदपुर एएसएई शिल्पी कुमारी ने साइकिल और वाइक को अपने कब्जे में कर लिया।
बेगूंसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार की रिपोर्ट