पूसा जिला परिषद सदस्य संजय कुमार त्रिवेदी की सड़क हादसे में मौत।

DNB Bharat

 

 

समस्तीपुर जिला अंतर्गत पूसा क्षेत्र संख्या 5 जिला परिषद सदस्य संजय त्रिवेदी की मौत की खबर से  में मातमी सन्नाटा पसरा।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर- समस्तीपुर जिला अंतर्गत पूसा के लोकप्रिय जिला परिषद क्षेत्र संख्या-5 के सदस्य संजय कुमार त्रिवेदी की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिजनों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद सदस्य संजय त्रिवेदी अपने घर से पास के भुसकौल चौक पर पान खाने के लिए बुलेट से निकले थे। लौटने के क्रम में घर के पास बीच सड़क पर कुत्ता के आ जाने से उनकी बुलेट असंतुलित हो पलट गयी, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और गांव के लोग आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए पूसा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जाता है कि पूसा अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही वे दम तोड़ चुके थे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने घटना की पुष्टि की है।

- Sponsored Ads-
Share This Article