डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर पंच मुखी चौक स्थित बैदा घाट स्थित बलान नदी में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से एक साढ़े सताइस वर्षीय युवक मौत डुबने से रविवार दोपहर को हो गई। घटना की खबर सुनते ही हजारों कि संख्या में लोग जुट गए। जिसमें से आठ से दस युवकों ने यूक्त युवक को नदी से खोज निकालने के लिए छलांग लगा दिया। तब तक में स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को भी दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ऋषिकेश भारद्वाज और 112 की पुलिस टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंच मामले की प्रताल में जुट गई।शव को घंटों बाद अथक प्रयास से उक्त युवक को नदी से बाहर निकाला गया।तो युवक की पहचान जगदर पंचायत के वार्ड नं 11 के योगेन्द्र यादव के साढ़े सताइस वर्षीय पुत्र शिवदानी कुमार के रूप में किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने ग्रामीणों की सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए वीरपुर पीएचसी ले गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही परीजनों में कोहराम मच गया। पत्नी नीतू कुमारी की हालत बद से बद्तर हो गई।
मां सीता देवी, पिता योगेन्द्र यादव का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया।नीतू के सामने श्रेया कुमारी 8 वर्ष,शिया कुमारी 5 वर्ष, राघव कुमार 9 मांह के खान-पान सहित पढ़ाई-लिखाई और शादी व्याह के अलावे बुढ़े सास ससुर की देखभाल जैसे जटिल और गंभीर समस्या का पाहार खरा हो गया है। मौके पर मौजूद राजद जिला महां सचिव अर्जुन यादव, पूर्व जिला पार्षद वीपीन पासवान,राजद नेता सुखराम महतों समेत दर्जनों गन्यमान लोग पीड़ित परिवार को इस दुःख की घरी में धैर्य से काम लेने से संबंधित ढांढस बंधा रहे थे। सरकार से हर संभव मदद कराने का भी भरोसा दे रहे थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट