नालंदा: पानी भरे पईन में डूबकर दो बच्चों की हुई मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

पानी भरे पईन में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार शामिल है। परिजनों ने बताया कि 5-6 बच्चे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर लाला खंधा स्थित पानी भरे पईन में नहा रहे थे। उसी दौरान दो बच्चा डूब गया। 

नालंदा: पानी भरे पईन में डूबकर दो बच्चों की हुई मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा 2सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पईन से दोनों बच्चों को निकाला। हालांकि, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर पाकर पुलिस व परिजन मौके पर आ गए। परिजनों की चीत्कार गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। नहाने के दौरान पानी भरे पईन में डूबकर दोनों बच्चों की मौत हुई।

नालंदा: पानी भरे पईन में डूबकर दो बच्चों की हुई मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा 3इसी तरह गोखुलपुर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में पानी भरे पईन में डूबकर 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका वर्षा कुमारी है। परिवार ने बताया कि बच्ची की मां तीज व्रत की थीं। बच्ची दो अन्य सहेलियों संग मिट्‌टी लाने पईन किनारे गई थीं। उसी दौरान तीनों बच्चियां डूब गईं। 

Share This Article