पीएम बनने की चाहत में नीतीश कुमार कने लालू यादव के सामने घुटने टेके- उपेन्द्र कुशवाहा

DNB Bharat

नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर बरसे।

डीएनबी भारत डेस्क 

राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद और उनका परिवार को नीतीश कुमार की राजनीति से कोई मतलब नहीं है। लालू प्रसाद अपना पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे है। जबकि नीतीश कुमार इस गलतफहमी में है कि लालू प्रसाद उन्हें विपक्षी दलों का 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनाने में लगे हुए हैं।

- Sponsored Ads-

उपेंद्र कुशवाहा आज नालंदा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2005 के पूर्व की स्थिति जंगल राज पार्ट 2 बिहार लौटने लगा है। राजद के आधा अधूरा शासन में जंगलराज टू का पार्ट बिहार में दिख रहा हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article