घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर पश्चिम की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में मामूली विवाद में पंच प्रतिनिधि सहित उसके पिता की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में घायल पिता और पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। आरोप है की दस की संख्या में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। आरोप यह भी है की सभी आरोपी अपराधी किस्म के लोग जिनका आपराधिक चरित्र है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नारेपुर पश्चिम की है।
घायल की पहचान नारेपुर पश्चिम वार्ड संख्या पाँच रहने वाले रामचद्र यादव और उनके पुत्र पंच प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव के रूप में हुए है। इस घटना में घायल अनिल कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि सूचना मिलती थी उनके घर पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है सूचना के तुरंत बाद जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर पहुंचे तो पाया कि 10 की संख्या में जिसमें उनके पड़ोसी रिश्तेदार समेत कुछ अज्ञात लोग के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है सूचना के बाद जैसे ही वह घर पहुंचे सभी आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया
इस घटना में वह और उनके पिता पूरी तरीके से घायल हो गए हैं घायल ने आरोप लगाया है कि हमला करने वाले सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं और अक्सर उन लोगों के साथ गाली गलौज किया करते हैं जबकि उन लोगों से उनका कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है दूसरे के लड़ाई झगड़ा को लेकर उन लोगों के द्वारा अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है।
डीएनबी भारत डेस्क