डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में इस वक्त सोशल मीडिया पर कथित चोरी के आरोप में भीड़ तंत्र के द्वारा एक युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बताया जाता है कि समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव में पिछले कई दिनों से चोरी की घटना हो रही थी इसी चोरी की संदेह में गांव के लोगों ने जठमलपुर गांव के युवक मो दाऊद को पकड़ लिया और पोल में बांध कर इसकी जमकर पिटाई कर दी।
हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि D N B Bharat नहीं करता है। बताया जाता है कि भीड़ तंत्र ने कानून को अपने हाथों में लेते हुए मॉब लिनचिंग जैसे अमानवीय व्यवहार किया है। हालांकि मौके पर कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ तंत्र से आजाद कराकर उसे अपने साथ ले गई।
इधर भाकपा माले स्थाई समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह पूरे घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घटना की जांच कर कानून को अपने हाथों में लेने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हो चाहे आमजन हो किसी को भी कानून हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है।
इसलिए पुलिस प्रशासन को इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कारवाई करनी चाहिए।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
