समस्तीपुर में सीएसपी में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने की महिला समेत दो की हत्या

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

 

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां बैखोफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। विभूतिपुर थाना के सकड़ा गांव में पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने महिला समेत दो लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी।

- Sponsored Ads-

घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गांव की है। जहां एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने त्रिमूर्ति डेयरी और सीएसपी संचालक के मालिक रजनीश कुमार को पीछे से आकर पिस्टल सटाकर गल्ला की चाभी मांगकर गल्ला में रखे लगभग 30 से 40 हजार रूपये लूट लिया।

घटना को अंजाम देते हुए जब सभी बदमाश भाग रहे थे तभी सीएसपी में मौजूद महिला ग्राहक के शोर मचाने पर महिला को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं भागने के दौरान डेयरी के कर्मी द्वारा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने उसके सीने में गोली दाग दी।

घटना के बाद जुटे लोगों ने डेयरी कर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधेल निवासी स्व जोगी राय के 32 वर्षीय पुत्र अजय राय के रूप में की गई। वहीं महिला की पहचान सकड़ा निवासी मंजेश सहनी की 28 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुईं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

समस्तीपुर से अफरोज आलम

Share This Article