बेगूसराय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य विपक्षी दलों को कहा मोदी सरकार का 9 साल है बेमिसाल, विपक्ष के तड़फड़ाने से कुछ नहीं होगा देश की जनता सब देख रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
अपने बयानों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले बेगूसराय के सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नए संसद भवन को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है कहा है सरकार को संवैधानिक होना चाहिए। न सोच है न समझ है सिर्फ कांग्रेस के हां में हां मिलाकर गोद में बैठना है।
बेगूसराय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य विपक्षी दलों को कहा मोदी सरकार का 9 साल का कार्यकाल है बेमिसाल, विपक्ष के तड़फड़ाने से कुछ नहीं होगा देश की जनता सब देख रही है। विपक्ष को विरोध का सलीखा भी हमसे ही सीखना पड़ेगा। यह नया संसद भवन वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण और देश की संस्कृति का मिश्रण है।
वहीं दूसरी तरफ नए संसद के उद्घाटन पर विपक्षियों द्वारा विवादास्पद बयान को लेकर उन्होंने कहा कि नया संसद भवन किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि देश को समर्पित है। जो अद्भुत है। ऐसे ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के बजाय विपक्ष तर्कहीन बातों को लेकर अलग है। पूरा विपक्ष मुद्दों से भटक कर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है पर देश की जनता सच्चाई से रूबरू है।
इतना ही नहीं उन्होंने अंत में चलते-चलते धर्मगुरु बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा गुजरात में दिए गए बयान भारत की जनता अगर साथ दें वह दिन दूर नहीं भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी सनातन मय हो जाएगा गिरिराज ने इस बात का खुलकर समर्थन करते हुए बोले बाबा बागेश्वर धर्मगुरु है बड़े सनातनी है वह कुछ भी कर सकते हैं अब देखना यह है मंत्री गिरिराज के इस बयान के बाद विपक्षी इसको कैसे देखता है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू