बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है – शैलेंद्र शर्मा ‘त्यागी’

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव में गुरुवार को पेंशनर समाज बछवाड़ा के सचिव साहित्यकार डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार पेंशनर समाज शाखा बछवाड़ा का मधुर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सुधाकर राय ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ शैलेन्द्र शर्मा त्यागी ने कहा कि बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है एवं सामाजिक कुरीतियों प्रथाओ के विरुद्ध एक सशक्त आवाज है। जहां राष्ट्रीय उत्थान का संकल्प है और पुरानी पेंशन प्रणाली लागू कराने का इंकलाब है।

- Sponsored Ads-

मुख्य अतिथि के रूप में जिला पेंशनर समाज के कार्यकारी सचिव सुरेश प्रसाद चौहान ने कहा कि संगठन ही सारी समस्या का समाधान है। समारोह को शशिशेखर राय, अरुण कुमार राय, मंसूरचक के सचिव रामबहादुर महतो, महादेव महतो, राम सगुन महतो आदि ने किया। समारोह के दौरान पेंशनर समाज के लोगो ने प्रस्ताव पास किया कि पेंशनर समाज को अधिकाधिक मजबूत किया जाए, सदस्यता अभियान मुस्तैदी से चलाई जाए, पुरानी पेंशन लागू करने के लिए संघर्ष किया जाय एवं सरकार पर दवाब बनाई जाए। पेंशनर की ज्वलंत समस्याओं के लिए प्रभावी कदम उठाया जाय।

समारोह के दौरान त्यागी के जन्म को लेकर सभी अतिथियों के द्वारा शाल, पाग, डायरी कलम आदि से सम्मानित किया गया। समारोह में मंच संचालन देवनीति राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष मोहन झा ने किया। मौके रामचंद्र राय, शत्रुघन राय, रामभजन शर्मा, राजेंद्र राय, भरोसी प्रसाद सिंह, शशिकान्त झा, रामचंद्र महतो, शीला कुमारी समेत जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार 

https://youtu.be/ksa1_XLHRQk

https://youtu.be/-qDPDVIf4j0

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 2

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 3

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 4

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 5

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 6

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 7

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 8

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 9

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 10

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 11

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 12

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 13

बिहार पेंशनर समाज अनुभव, ज्ञान, संघर्ष का महासागर है - शैलेंद्र शर्मा 'त्यागी' 14

Share This Article