समस्तीपुर में दो दुकानो में लगी आग,लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के हांसोपुर चिमनी चौक स्थित दुकान में आग लगने से दो दुकान जलकर पूर्ण रूप से राख हो गया है।वहीं पास के सैलून में भी आग लगने से आंशिक क्षति हुई है। घटना के संबंध में दुकानदार कविंद्र महतो ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की रात्रि में भी खाना खाकर दुकान के अंदर मैं सो गया था।

समस्तीपुर में दो दुकानो में लगी आग,लाखों की सम्पत्ति जलकर राख 2रात्रि के करीब 12 बजे छप्पर से प्लास्टिक गलकर शरीर व हांथ पर गिरने लगा। तब जाकर आंख खुली तो देखा कि दुकान में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार से दुकान से बाहर भाग कर खड़ा हुआ।रात होने के कारण लोगों की चहल कदमी नही रहने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। देखते हीं देखते आग भयावह रूप धारण कर लिया। जिससे कुछ हीं घंटो में ही दो दुकान समेत दुकान में रखा सारा सामान जलकर पूर्ण रूप से खाक हो गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में दो दुकानो में लगी आग,लाखों की सम्पत्ति जलकर राख 3उधर आग की सूचना पर खानपुर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएसआई श्यामबंती कुमारी घटना स्थल पर पहुंच अगलगी से हुई नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दो मालिक जिसमें कविंद्र महतो उम्र करीब 60 वर्ष पिता स्वर्गीय रघुनंदन महतो ग्राम पंचायत श्रीपुर गाहरपश्चिमी वार्ड 4 व दूसरा नरेश पासवान का दुकान शामिल है। उधर घटना पर जिलापर्षद स्वर्णिमा सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा आपदा की स्थिति में मिलने वाला सरकारी सहायता राशि दिलवाने की बात कही है।

समस्तीपुर संबाददाता अनिल चौधरी की रिपोर्ट

Share This Article