पुल निर्माण के साथ-साथ मानव सेवा भी जरूरी- प्रमोद पांडेय

DNB Bharat

 

सिमरिया घाट बिंदटोली के 250 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच बांटा बेडसीट।

डीएनबी भारौ डेस्क 

सिमरिया में गंगानदी पर सिक्सलेन सड़क पुल के निर्माण कर रहे वेलस्पन एजेंसी पुल निर्माण के साथ-साथ मानव सेवा के लिए भी तत्पर है। उक्त बातें मंगलवार को वेलस्पन औटा-सिमरिया गंगा ब्रिज एजेंसी के असिस्टेंट मैनेजर प्रमोद पांडेय ने सिमरिया घाट बिंदटोली के 250 अग्नि पीड़ितों के बीच बेडसीट (चादर) वितरण करने के दौरान कही।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि पहले से ही आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे सिमरिया घाट बिंदटोली के लोगों का पिछले गुरुवार को बिजली की चिंगारी से हुई अगलगी की घटना में सब कुछ राख हो गया। उस समय भी उक्त एजेंसी के द्वारा लगभग 300 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई गई थी।

इस दौरान भी वेलस्पन एजेंसी के अधिकारी विनीत पांडेय, स्वेताभ, बुद्धदेव हाजरा सहित सिक्सलेन पुल निर्माण से जुड़े कई अन्य अधिकारी के अलावे मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया रामाश्रय निषाद, सरपंच राम बदन महतो, आनंद कुमार उर्फ वकील, रौदी कुमार, छोटन महतो, पंसस सीताराम महतो, पंच सातो महतो सहित लोग उनके लिए राहत कार्य में जुटे थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article