कानू-हलवाई समाज अपने अतीत से निकले हैं,अब समय आ गया है कि कानू समाज के लोग अपनी ताकत को समझे-विधायक सुरेन्द्र मेहता

DNB Bharat Desk

 

कानू समाज का प्रखंडस्तरीय सम्मेलन जहानपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर मुसहरी में हुआ संपन्न

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड अन्तर्गत कादराबाद पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर जहानपुर में कानू समाज का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित की गयी। सम्मेलन का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुरेन्द्र मेहता ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कानू-हलवाई समाज अपने अतीत से निकले हैं।अब समय आ गया है कि कानू समाज के लोग अपनी ताकत को समझे।

- Sponsored Ads-

कानू समाज राजनीतिक रूप से बहुत ज्यादा पिछड़े हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में जिस जाति की सामाजिक एवं राजनीतिक आधार नहीं है वहीं जाति निचले पायदान पर व कमजोर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्व पर भी गंभीरता से विचार करना होगा। इसके लिए कानू समाज के लोगों को सामाजिक हिस्सेदारी निभानी होगी।

कानू-हलवाई समाज अपने अतीत से निकले हैं,अब समय आ गया है कि कानू समाज के लोग अपनी ताकत को समझे-विधायक सुरेन्द्र मेहता 2साथ ही उन्होंने कानू समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग को जायज ठहराते हुए राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवान साह व मंच संचालन गौरी शंकर साह ने किया। कार्यक्रम को कानू समाज के जिला अध्यक्ष बुटन साह, डॉ  पंकज कुमार सहित अन्य लोगों नें अपने विचार व्यक्त किया।

कानू-हलवाई समाज अपने अतीत से निकले हैं,अब समय आ गया है कि कानू समाज के लोग अपनी ताकत को समझे-विधायक सुरेन्द्र मेहता 3मौके पर  आलोक प्रभात,चंदन प्रभात,विश्वनाथ साह,शंकर सिंह,मनोज कुमार साह, अरविंद कुमार,पंकज कुमार साह,राकेश कुमार साह,अनमोल साह,दीपक साह,अजय साह,अजित कुमार साह समेत सैकड़ो कानून समाज के लोग मौजूद थे।

 

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article