समस्तीपुर: किसानो के हित में जरुरी कदम उठा रही है केन्द्र में मोदी की सरकार – रामनाथ ठाकुर

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर- भारत सरकार के केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और समस्तीपुर से जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि अब तक राजनीतिक पार्टियां सिर्फ चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के लिए बड़े बड़े लुभावने वादे किया करती थी लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है किसानों के हित के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है।

Midlle News Content

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कृषि वैज्ञानिकों की टीम के साथ किसानों के खेत तक पहुंच रहे है।किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए नई नई कृषि तकनीक विकसित किये जा रहे है।कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर समस्तीपुर के मोर दीवा में किसानों और कृषि वैज्ञानिकों  के सेमिनार में शिरकत करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।

रामनाथ ठाकुर ने कहा कि समस्तीपुर में एक नए कृषि यंत्र को किसानों से सामने प्रदर्शित किया गया है जिसके माध्यम से मौसम से जुड़ी सभी जानकारियां किसानों को तीन दिन पहले ही उपलब्ध हो सकेगी जिससे किसान अपने फसलों को लेकर बचाव और बेहतर रखरखाव कर पाएंगे।मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय,नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसुमिरन सिंह,शैलेंद्र सिंह,जगनारायण शर्मा,उमाकांत राय,बबन चौधरी,संजीत कुमार,काफी संख्या में किसान और कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -