बेगूसराय में नाबालिग प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, कर दी पिटाई

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के खोदावन्दपुर प्रखण्ड के खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड सात के नजदीक सुनसान गाछी का मामला।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक प्रेमी जोड़ा को सुनसान जगह मिलना उस वक्त महंगा पड़ गया जब ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है। बताते चलें कि खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात के नजदीक सुनसान गाछी में नाबालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों प्रेमी युगल की जमकर पिटाई कर दी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में नाबालिग प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, कर दी पिटाई 2

बाद में मान मर्यादा का ख्याल कर कुछ लोगों ने लड़की को वहां से भगा दिया। और घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दी। मौके पर आरोपी लड़का को लोगों ने घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। यह वीडियो आप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा सुनसान जगह पर मिला है। बाद में पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं बिचौलियों का खेल शुरू हुआ।

वहीं आरोपी लड़का की पहचान खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी राम सोगारथ शर्मा के पुत्र राजाबाबू कुमार के रुप में की गई है। वहीं इस लड़का की प्रेमिका पड़ोस की है और वह इसी के जात बिरादरी की है। गांव के सुनसान गाछी में नाबालिग प्रेमी युगल के साथ मारपीट की घटना एवं प्रेमिका को मौके वारदात से भगाये जाने संबंधी विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article