बेगूसराय एनएच 31 पर जुगाड़ गाड़ी पलटने से दो लोग जख्मी,चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल चल रहा है ईलाज

DNB Bharat Desk

जीरोमाइल से चलकर अपने जुगाड़ गाड़ी से लाखों ओपी क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर जा रहा था। तभी महमदपुर स्थित जेल गेट के निकट पहुंचते ही सड़क पर पार कर रहे बच्चे को बचाने के दौरान जुगाड़ गाड़ी हाईवे पर पलट गई।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के नेशनल हाईवे पर एनएच 31 पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अचानक जुगाड़ गाड़ी नेशनल हाईवे के बीचो बीच पलट गया। गनीमत रही कि घटना के दौरान हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजरा जिससे एक बड़े हादसे होने बच गया लेकिन इस हादसे में जुगाड़ गाड़ी पर बैठे 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां दोनों इलाजरत है।बेगूसराय एनएच 31 पर जुगाड़ गाड़ी पलटने से दो लोग जख्मी,चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल चल रहा है ईलाज 2

घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर स्थित एनएच 31की है। घायल की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर के रहने वाले मोहम्मद इदरीश का पुत्र मोहम्मद फैयाज एवं जीरोमाइल के रहने वाले रामस्वरूप चौधरी का पुत्र छबिला चौधरी के रूप में बताए जा रहे हैं। जख्मी ने बताया कि वाह पुराने टायर का व्यवसाई है और जीरोमाइल से चलकर अपने जुगाड़ गाड़ी से लाखों ओपी क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर जा रहा था।बेगूसराय एनएच 31 पर जुगाड़ गाड़ी पलटने से दो लोग जख्मी,चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल चल रहा है ईलाज 3

तभी महमदपुर स्थित जेल गेट के निकट पहुंचते ही सड़क पर पार कर रहे बच्चे को बचाने के दौरान जुगाड़ गाड़ी हाईवे पर पलट गई। जिससे जुगाड़ गाड़ी पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल दोनों जख्मी का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है जहां एक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article