Header ads

बछवाड़ा के फतेहा पंचायत के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में पच्चीस बीधा गेंहू की फसल जलकर राख

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत के गोयला बहियार में गुरूवार की दोपहर बिजली की शोर्ट सर्किट की चिंगारी से लगी आग में लगभग पच्चीस बीघा में लगी गेंहू फसल जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक खेत के बाद दुसरे खेत में तेजी से आग बढ़ रही थी। बहियार रहने के कारण पछुआ हवा की झोंका के साथ भीषण गर्मी आग को बिकराल रूप लेने पर घी का काम कर रही थी।

बछवाड़ा के फतेहा पंचायत के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में पच्चीस बीधा गेंहू की फसल जलकर राख 2आग की लपटे इतनी तेज थी कि कोई भी आग के नजदीक पहुंचने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। आग की लपटे के कारण पुरा आसमान धुआं धुआं सा नजर आ रहा था। वही आसमान में आग की धुआं देखकर आसपास के किसान बहियार की ओर साइकिल, मोटरसाइकिल से भागे भागे जा रहे थे। वही बहियार से घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस समेत किसानों को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही फतेहा बहियार में लोगों की भीड़ लग गई।

- Advertisement -
Header ads

बछवाड़ा के फतेहा पंचायत के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में पच्चीस बीधा गेंहू की फसल जलकर राख 3और लोग मकई का पेड़ तोड़कर आग बुझाने में लगे गये। वही कुछ लोग पम्प सेंट चलाकर पानी बुझाने में लगे गये। वही आग लगने की सूचना पर पहुंची दो अग्नीशामक गाड़ी व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। वही गेहूं के खेत के बगल में मकई का खेत रहने के कारण लोगों को आग पर काबू पाने में सहुलियत हो सका। अन्यथा बहियार के सैकड़ों बीघा खेत में लगी गेंहू का फसल जलकर राख हो जाता।

बछवाड़ा के फतेहा पंचायत के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में पच्चीस बीधा गेंहू की फसल जलकर राख 4इस घटना में फतेहा के किसान विभूति भुषण,अविनीश चौधरी, रामाधार सदा, शंभू शंकर चौधरी, महेन्द्र सदा, स्वेत कुमार चौधरी, आशुतोष चौधरी, बाबु साहव चौधरी समेत अन्य किसानों का लगभग पच्चीस बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम घटना स्थल पर पहुंचकर किसानो के गेहूं के खेतो में जले फसल का जायजा लिया।

बछवाड़ा के फतेहा पंचायत के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में पच्चीस बीधा गेंहू की फसल जलकर राख 5सीओ ने बताया कि हल्का राजस्व कर्मचारी को भेजा गया फसल क्षति का मुआयाना कर वरीय पदाधिकारी को भेजा जायगा। वरीय पदाधिकारी का आदेश मिलने के बाद नियमानुकूल अग्रेतर करवाई की जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article