डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अलग-अलग सड़क दुघर्टना में दो बाइक चालक की मौत हो गयी। वही एक बाइक चालक समेत तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पहली घटना गोविंदपुर तीन पंचायत के सुरों गांव स्थित एनएच 28 सोमवार की देर रात एक बाइक पर सवार होकर बछवाड़ा से दलसिंहसराय की तरफ तीन व्यक्ति जा रहा था सुरों गांव के समीप एनएच 28 पर खड़ी ट्रक में बाइक चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया।
जिस कारण बाइक चालक समेत सवार तीनो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से तीनो घायल को इलाज के लिए सीएचसी बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। वही दो घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये बेगूसराय रेफर कर दिया। मृतक बाइक चालक की पहचान विशनपुर दियारे पंचायत के चिरैयाटोक गांव वार्ड संख्या 11 निवासी प्रेम राय का करीब 50 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन राय उर्फ किशो राय के रूप में किया गया है। घायल की पहचान विशनपुर पंचायत के समसीपुर गांव वार्ड संख्या 14 वार्ड निवासी बासु राय का पुत्र शंकर राय व् वार्ड संख्या 13 निवासी देवेन्द्र राय का पुत्र डोमन राय के रूप में किया गया।
वही दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर चिरंजीवीपुर पंचायत के एनएच 28 पर सिघौल थाना क्षेत्र के नागदह निवासी अपने बाइक से बहन के यहां समस्तीपुर जिले के समर्था कल्याणपुर जा रहा था। चिरंजीवीपुर गांव के समीप एन एच 28 अज्ञात पिकअप वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर बाद बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दुसरे बाइक टकरा गयी। जिस कारण दोनों बाइक चालक समेत सवार तीन लोग गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से तीनो घायल को इलाज के सीएचसी बछवाड़ा भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक बाइक चालक की मौत हो गयी।
वही डॉ ने दोनों घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। मृतक की पहचान सिघौल थाना क्षेत्र के नागदह गांव निवासी रामबली साह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है। वही घायल की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव वार्ड संख्या 9 निवासी रौशन पासवान का पुत्र अनमोल पासवान व् वार्ड संख्या 8 निवासी लोधो पासवान का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया।
डीएनबी भारत डेस्क