नशे में चूर बीच सड़क पर कोलाहल मचाते एक शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के भरतखंड पुलिस ने शराब के नशे में चूर हो बीच सड़क पर कोलाहल मचाते एक शराबी को गिरफ्तार किया है ।

Midlle News Content

प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के जीएन बांध के पास से गश्ती के दौरान पसराहा ओपी थाना के दरोगा सुनील कुमार सिंह ने गृह रक्षक बल के साथ एक शराबी जो पसराहा थाना क्षेत्र के बुद्ध नगर की ओर से शराब के नशे में धुत होकर कोलाहल मचाते हुए अपने घर भरतखंड ड्योढ़ी की ओर आ रहा था, ड्योढ़ी कि पर तैनात दरोगा सुनील कुमार सिंह ने उसे नशे की हालत में दबोचा, जो हद से ज्यादा शराब का सेवन कर बीच सड़क पर कोलाहल मचा रहा था और अधिक नशे के कारण व अनाप-शनाप भी बोले जा रहा था,

जिसे गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी परबत्ता लाया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार ने उन्हें 409 शराब की मात्रा होने की बात कही, उक्त युवक नशे की हालत में अपना परिचय भरतखंड ड्योढ़ी निवासी छोटू कुमार बताया, जो नशे में अपने पिता का नाम लड्डू मंडल बता रहे हैं। वहीं मेडिकल परीक्षण के उपरांत उक्त शराबी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -