दत्ता गैस एजेंसी बरौनी कर्मी से दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने लगभग 25 हजार रूपया लूट की घटना को दिया अंजाम, अपराधियों द्वारा 04 राउंड हवाई फायरिंग की सूचना

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत विनोदभवन गढ़हरा मुख्य रेल सड़क वाशिंगपीट की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बेखौफ अपराधी लगातर अपराध की घटना हत्या, लूट,छिनतई को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में 01 अगस्त को लगभग शाम 4 से 5 बजे के बीच फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत जीआरपी बरौनी रेल क्षेत्र विनोदभवन गढ़हरा मुख्य रेल सड़क वाशिंगपीट के पास अज्ञात अपराधियों ने दत्ता गैस एजेंसी डिलेवरी वाहन कर्मी से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध में दत्ता गैस एजेंसी के प्रबंधक ने बतायाशकि गैस डिलिवरी देकर कर्मी गाड़ी लेकर एजेंसी बरौनी फ्लेग लौट रहा था इसी क्रम में वाशिंगपीट के पास गैस डिलीवरी वाहन चालक पर अपराधियों ने तीन चार राउंड गोली चलाई जिसमें वह बाल बाल बच गया। जिसके बाद अपराधी ने कर्मी से लगभग 25- 30 सिलेंडर का डिलीवरी रूपया अनुमानित 25-30 हजार के पास लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

उक्त घटना में सबसे चौकाने वाली बात तब सामने आई जब पीड़ित दत्ता गैस एजेंसी कर्मी एवं मालिक के द्वारा फुलवड़िया थाना को घटना की सूचना दी तो घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन के बजाय फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी ने दहशत में खड़े पीड़ित को कहा कि यह घटना हमारे थानाक्षेत्र का नहीं है सहायक थाना गढ़हरा पुलिस से कहें। समाचार प्रेषण तक दोनों थाना घटनास्थल थानाक्षेत्र विवाद में उलझा था।

TAGGED:
Share This Article