नालंदा: मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में महिला के हुई संदिग्ध मौत, परिजन पति के अवैध संबंध और दहेज को लेकर लगा रहे हैं हत्या का आरोप

DNB Bharat Desk

मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी शरीफ गांव में सोमवार को दो महीने की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान राहुल कुमार की 19 वर्षीय पत्नी राधा कुमारी के रूप में की गई है। मायके पक्ष ने दहेज प्रताड़ना और पति के अवैध संबंध को लेकर हत्या  का आरोप ससुराल के पक्ष पर लगाया है। राधा की शादी इसी वर्ष 2 मार्च को  बेलछी शरीफ निवासी विजय चौधरी के पुत्र राहुल कुमार से हुई थी ।

- Sponsored Ads-

नालंदा: मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में महिला के हुई संदिग्ध मौत, परिजन पति के अवैध संबंध और दहेज को लेकर लगा रहे हैं हत्या का आरोप 2मृतका की चाची रीना देवी ने आरोप लगाया कि राधा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। शादी के समय कैश और जेवरात दिए गए थे, लेकिन बारातियों के स्वागत में खर्च किए गए 50 हजार रुपए को लेकर ससुराल वाले अक्सर ताना मारते थे। इसके अलावा, राहुल कुमार का एक अन्य लड़की से अवैध संबंध भी था, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके कारण यह घटना घटी।

नालंदा: मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में महिला के हुई संदिग्ध मौत, परिजन पति के अवैध संबंध और दहेज को लेकर लगा रहे हैं हत्या का आरोप 3मानपुर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Share This Article