शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है शिक्षा ग्रहण कर आप राष्ट्र को गौरवान्वित करें- महेश्वर हजारी।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार का विकास ही नीतीश कुमार की पहचान है। उक्त बातें भीम चौपाल को लेकर प्रदेश भर में आयोजित अनुमंडल स्तरीय कार्यक्रमों में शिरकत करने समस्तीपुर जिला से खगड़िया जा रहे भीम चौपाल के प्रभारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने असुरारी गांव स्थित नगर परिषद बीहट के चैयरमेन बबीता देवी के आवास पर भीम चौपाल से संदर्भित जानकारी देते व्यक्त किया।
वहीं इस मौके पर उन्होंने प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह के छोटे भाई राकेश कुमार के पुत्री सह मेधावी छात्रा रंजना कुमारी को बुके देकर उसका होंसला अफजाई किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना अतिथि ने किया। उन्होंने कहा शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण चीज है शिक्षा ग्रहण कर आप राष्ट्र को गौरवान्वित करें।
वहीं उन्होंने अपने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भीम चौपाल का मकसद है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों किस तरह से विकसित समाज के अनुरूप खड़ा हो। उसके लिए आरक्षण दिया जाए। आरक्षण देकर सम्मानित पदों पर लाने की व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि भीम चौपाल में नगर परिषद बीहट के चैयरमेन बबीता देवी, पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, प्रखण्ड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता सह वार्ड पार्षद अशोक सिंह, रामनरेश सिंह, मिडिया सेल प्रभारी धर्मवीर कुमार बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए उनके सपनों को साकार करा रहें हैं।
आगे उन्होंने एक सवाल पर कहा कि कुछ लोग चुनाव के समय में आयेंगे और लम्बी लम्बी बातें करेंगें। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। 2024 के चुनाव के बाद प्रजातंत्र स्वतंत्र रहेगा की नहीं बचेगा।यह कहना मुश्किल होगा। इसलिए नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने की आवश्यकता है। वहीं दूसरी प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि कानून बनती है, आमजनता के लिए हमारा आपका कर्तव्य है कि इसका अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
शराब बंदी कानून से महिला सशक्तिकरण हुआ है समाज के सभी तबकों के लोगों को इसमें सरकार का साथ देना होगा। कहा कि पहले भला व्यक्ति शराबियों से डरा करता था लेकिन आज़ देख लिजिए शराबी डरता है।
वहीं इस अवसर पर पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, नप बरौनी वार्ड पार्षद खुशबू कुमारी, निवर्तमान मुखिया नवल किशोर सिंह, सरपंच रविन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, महादलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण कुमार, रामनरेश सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद पासवान, रामानन्द यादव, रामलोचन साह, पंकज कुमार, मनोहर कुमार, चंदन कुमार, विपीन कुमार, लाल बाबू पासवान आदि ने विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार