फफौत में किया गया ईद मिलन समारोह का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के फफौत- ईद मिलन आपसी प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सब बिहार और देश के प्रगति की कामना करते हैं तथा आप सबको ईद की मुबारकबाद देते हैं। हमारा मानना है कुछ लोग समाज में द्वेष बो रहे हैं ।ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उक्त बातें भाजपा जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश राय ने मंगलवार को प्रखंड के फफौत गांव में आयोजित ईद मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा ।
विधान पार्षद कारी सोहेब ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भारत सर्वधर्म समभाव का देश है ।हमारी संस्कृति वासुधैव कुटुंबकम की है। यहां नफरतियों के लिए कोई स्थान नहीं है ।आप सब को ईद की कोटि-कोटि मुबारकबाद। कार्यक्रम को रजत नेत्री सावित्री कुशवाहा, ब्यूटी सिंह, वरिष्ठ नेता त्रिवेणी महतो, अली अहमद मोहम्मद रईस, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रोफेसर संजय कुमार सुमन, राजद के जिला महासचिव रामशखा महतो पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद सुभान धुनिया पूर्व प्रमुख सतीश कुशवाहा ,
अरविंद कुमार शशिकांत मेहता पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सेवानिवृत्ति शिक्षक राजेंद्र महतो ,संतोष कुमार ईश्वर, भुवन कुमार ,प्रिया रंजन, मोहम्मद जहांगीर इरशाद आलम पं स स जुनैद अहमद , विधायक प्रतिनिधिविजय सिंह कुशवाहासुरेंद्र, राम प्रमोद कुशवाहा ,राजद प्रखंड अध्यक्ष जियाउरहमान सैफी ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मंजर आलम ने किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बृजनंदन यादव ने किया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट