तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 143 के धनकौल और चिल्हाय पंचायत में बूथ कमेटी का बैठक किया गया आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनकौल पंचायत में सोमवार को बूथ एवं पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से धनकौल पंचायत अध्यक्ष सत्येंद्र राय और दिनेश राय, चिल्हाय पंचायत अध्यक्ष हीरा लाल तांती ने किया एवं संचालन जदयू तेघरा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने किया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष पूर्व एमएलसी रूदल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कार्य किया है आज देश – विदेश में उनकी चर्चा होती है और उनकी विकाश मॉडल की कॉपी किया जाता है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित, महादलित,अति पिछड़ा, पिछड़ा, महिला को राजनीतिक, शैक्षणिक अधिकार दिया। बिहार पहला राज्य है जहां पुलिस की बहाली में महिला सिपाही अव्वल हुआ है । वहीं तेघड़ा प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा सभी समाज के लोगों को न्याय के साथ विकास किया है ।हमारा नारा है बूथ जीतो विधानसभा जीतो के तहत हम बूथ को मजबूत करेंगे। वहीं विधानसभा प्रभारी सुनील भारती ने कहा विकास पुरुष लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार प्रदेश, बेगूसराय जिले सहित तेघड़ा विधानसभा में विकास की गंगा नदी बहाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में तेघड़ा विधानसभा के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास और उच्च शिक्षा की रौशनी पहुंचाने का काम किए हैं।
वहीं मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मोनू पटेल ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में 2005 से 2025 तक बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ है और इससे पहले लालू राज में केवल एक परिवार का विकास हुआ था । जो अब नहीं होने वाला है और ना तो होनें देंगें। वह जो अपने परिवार का विकास किया है अब उसका हिसाब किताब जनता एकताबद्ध होकर लगाएगी। वहीं संस्कृत बोर्ड के सदस्य चंद्र किशोर ने कहा नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बिहार में तो विकास की गंगा बहाए ही और देश में विकास की रौशनी पहुंचाने में पथ प्रदर्शक बनें हैं।
मौके पर मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मोनू पटेल, प्रखंड महासचिव अविनाश कुमार, शंभू पंडित, रमेश पंडित, प्रखंड युवा अध्यक्ष अमन आनंद, सरवर आजाद, राम बहादुर तांती, चंद्रभूषण राय, राम अनुज चौधरी,गौतम ठाकुर, हीरालाल तांती, सरवन कुमार पासवान, चंदन तांती एवं राजा राम शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट