Header ads

बछवाड़ा के झमटिया ढाला चौक स्थित एनएच 28 पर ससुराल जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत

DNB BHARAT DESK

उक्त युवक अपने घर बदलपुरा से बाईक पर सवार होकर मंसूरचक थाना क्षेत्र के धकजरी गांव अपने ससुराल राम बहादुर झा के यहां जा रहा था।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढ़ाला चौक के समीप एनएच 28 पर गुरूवार की देर शाम अज्ञात ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी। बाइक चालक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव निवासी स्व जगदीश सिंह का करीब 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा की तरफ से दलसिंहसराय की तरफ अज्ञात ट्रक जा रही थी। झमटिया ढ़ाला एनएच 28 के समीप पहुंचते ही बाइक चालक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से ठोकर मार दिया।बछवाड़ा के झमटिया ढाला चौक स्थित एनएच 28 पर ससुराल जा रहे युवक की बाइक दुर्घटना में मौत 2 तेज ठोकर रहने के कारण बाईक के परखच्चे उड़ गये वही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सदर अस्पताल जाने के दौरान उक्त घायल युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक अपने घर बदलपुरा से बाईक पर सवार होकर मंसूरचक थाना क्षेत्र के धकजरी गांव अपने ससुराल राम बहादुर झा के यहां जा रहा था। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। बताते चलें कि उक्त युवक की शादी विगत दो वर्ष पुर्व हुआ था।

बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

Share This Article