बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव एन एच 28 की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानीगांव स्थित पंचवटी चौक पर रविवार की शाम दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई । दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई टक्कर में एक मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । दो मोटरसाइकिल की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा घायल मोटरसाइकिल सवार को स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया है ।
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव निवासी जंगली राय का पुत्र विजय राय के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव निवासी मेदो राय का पुत्र परमानंद राय के रूप में किया गया है । स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस तत्क्षण घटना स्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है ।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व घायल दोनों अपने ही गांव से दाह संस्कार के लिए अयोध्या गंगा घाट गया हुआ था । दाह संस्कार के उपरांत घायल व मृतक दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर केवटा गांव जा रहा था । तभी रानी स्थित पंचवटी चौक के समीप पहुंचते ही बछवाड़ा की ओर से तीव्र गति से जा अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दिया जिससे उक्त बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । बाइक सवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
डीएनबी भारत डेस्क