नालंदा में चुनावी रंजिश में बमबारी, बाल बाल बचे घर के सदस्य

नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सनी कुमार के ऊपर गोलियां चलाई

0

असामाजिक तत्वों ने गजाला प्रवीण के घर के पीछे से की बमबारी 

डीएनबी भारत डेस्क

भले ही बिहारशरीफ में नगर निगम का चुनाव संपन्न हो गया हो लेकिन चुनावी रंजिश में होने वाली वारदात बढ़ने लगी है। 30 तारीख को मतगणना का कार्य समाप्त होने के बाद कुछ ही घंटे के अंदर सरमेरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सनी कुमार के ऊपर गोलियां चलाई गई और उनके ऊपर जानलेवा हमला किया। इस घटना में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद बाल-बाल बच गए थे।

Midlle News Content

इस घटना के महज कुछ घंटे के बाद ही बिहार थाना क्षेत्र इलाके के वार्ड नंबर 11 छोटी सेखाना मोहल्ले में असामाजिक तत्वों ने चुनावी रंजिश में एक घर के ऊपर बमबारी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में घर की सदस्य गजाला प्रवीण ने बताया कि कि घर के सदस्य घर के अंदर थे तभी जोरदार धमाके की आवाज हुई। इस बार उन्होंने नगर निगम के चुनाव में विपक्षी खेमे को सपोर्ट करते हुए अपना मतदान किया था और विपक्षी टीम की जीत भी हो गई इसी से गुस्सा होकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। गजाला प्रवीण ने कहा कि मतदान करना हमारा स्वतंत्रता का अधिकार है हम किसी को भी अपना मत स्वेच्छा से दे सकते हैं।

 

गजाला प्रवीण ने दावे के साथ कहा कि यह घटना चुनावी रंजिश में ही हुई है। असामाजिक तत्वों ने गजाला प्रवीण के घर के पीछे से बमबारी की। जिससे उनके घर का एक खिड़की टूट गया और वहां पर मौजूद उनके बच्चे को भी चोटें आई हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बम के जले हुए अवशेष को बरामद किया है वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं। वहीं इस घटना को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि घटना चुनावी रंजिश में जरूर घटी है लेकिन बमबारी की घटना गलत है फिर भी पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

 

नालंदा से ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -